मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Mahameru Pushpam Rare Himalayan Flower Blooms Once in 400 years, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 नवंबर 2019 (12:25 IST)

क्या वाकई यह 'दुर्लभ' फूल 400 साल में एक बार खिलता है...जानिए सच...

क्या वाकई यह 'दुर्लभ' फूल 400 साल में एक बार खिलता है...जानिए सच... - Mahameru Pushpam Rare Himalayan Flower Blooms Once in 400 years, fact check
सोशल मीडिया पर सफेद रंग के फूलों की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह एक दुर्लभ फूल है, जो हिमालय में 400 साल में एक बार दिखाई देता है और अभी यह फूल खिला हुआ है। इस फूल का नाम ‘महामेरु पुष्पम’ या ‘आर्य पू’ बताया जा रहा है।
 
क्या है वायरल-
 
फेसबुक पेज ‘यही तो है जिंदगी’ ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘यह हिमालय में पाया जाने वाला एक दुर्लभ फूल है जो "महामेरु पुष्पम्" या "आर्य पू" के नाम से जाना जाता है। इस पुष्प की विशेषता यह है कि यह 400 वर्ष में एक बार दिखाई देता है। इस समय यह फूल खिला हुआ है। इसे पुनः देखने के लिए 400 साल प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। सौभाग्य शाली है हमारी यह पीढ़ी, जो आजकल आये हुए इस दुर्लभ पुष्प को देख रही है। मित्रो को भी दिखाएं। मान्यता है कि इस पुष्प का दर्शन करना और कराना पुण्य का काम है।’
 


यह पोस्ट फेसबुक के साथ-साथ ट्विटर पर भी वायरल है।
 
बता दें कि यह तस्वीर पिछले साल भी वायरल हुई थी।
 
क्या है सच-
 
जब हमने वायरल तस्वीर को Yandex में रिवर्स सर्च किया, तो हमें वायरल फूल की कई अन्य तस्वीरें भी मिलीं, जिनमें इसे दक्षिण अफ्रीका का King Protea बताया गया था।
 
हमने इंटरनेट पर जब King Protea कीवर्ड से सर्च किया तो पाया कि इस फूल का वैज्ञानिक नाम Protea cynaroides है। यह फूल दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले प्रोटीआ (Protea) नामक प्रजाति का है। यह फूल दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रीय फूल है।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि वायरल तस्वीर में दिख रहा फूल कोई दुर्लभ फूल नहीं है, जो 400 साल में एक बार हिमालय में उगता है, बल्कि यह दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रीय फूल King Protea है।
ये भी पढ़ें
मोदी के मुरीद हुए मौलाना फजलुर रहमान, इमरान पर लगाया कश्मीर बेचने का आरोप