बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Kashmirs Anantnag video is being shared as Balochistan video
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 मई 2019 (13:05 IST)

क्या पाकिस्तान के बलूचिस्तान की महिलाओं ने मोदी के लिए जीत की दुआ मांगी...जानिए सच...

सोशल मीडिया वायरल
सोशल मीडिया पर बुरका पहनी महिलाओं का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिलाएं भाजपा के झंडों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में नारे लगाती और लोकगीत गाती नजर आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित बलूचिस्तान प्रांत का है। वीडियो के साथ लिखा जा रहा है, ‘पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फहराया भाजपा का झण्डा। मोदी सरकार आयी तो बलूचिस्तान होगा आज़ाद।’

वायरल वीडियो देखें-



सच क्या है?

दरअसल, वायरल वीडियो पाकिस्तान का नहीं बल्कि भारत प्रशासित कश्मीर के अनंतनाग का है। यह वीडियो अनंतनाग से भाजपा प्रत्याशी सोफी यूसुफ के नामांकन के दौरान का है।

बीजेपी जम्मू-कश्मीर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को 31 मार्च 2019 को ट्वीट किया गया था। कैप्शन में लिखा है, ‘अनंतनाग में मोदी-मोदी! नारों के बीच भाजपा के अनंतनाग संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार सोफी यूसुफ ने लोकगीत गाती हजारों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र भरा।’



सोफी यूसुफ ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।



वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि कश्मीर के अनंतनाग के वीडियो को बलूचिस्तान का बताकर शेयर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
केजरीवाल का बड़ा आरोप, नरेन्द्र मोदी के पाकिस्तान से गुप्त संबंध