• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Motorists Being Sprayed by Water in Rajasthan
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (14:58 IST)

क्या राजस्‍थान में चिलचिलाती गर्मी से राहत देने के लिए सड़क पर लोगों पर पानी बरसाया जा रहा है...जानिए सच...

क्या राजस्‍थान में चिलचिलाती गर्मी से राहत देने के लिए सड़क पर लोगों पर पानी बरसाया जा रहा है...जानिए सच... - Motorists Being Sprayed by Water in Rajasthan
देश के कई हिस्सों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो ने लोगों को ठंडक का अहसास कराया है। दावा है कि यह वीडियो राजस्थान का है और इस वक्त 52 डिग्री तक तापमान पहुंच चुका है, जिसके कारण कुछ वालंटियर सड़क पर हॉज पाइप से लोगों पर पानी बरसा रहे हैं। फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।

क्या है वीडियो में?

‘राजस्थान में 52 डिग्री सेंटीग्रेड, कृपया देखें कैसे गाड़ी पर सवार लोग वालंटिटर्स से सड़क पर शावर ले रहे हैं – इस कैप्शन के साथ यूजर्स वीडियो को शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में एक शख्स सड़क पर गुजरते हुए लोगों पर हॉज पाइप से पानी डालता दिख रहा है। लोग भी गाड़ी रोककर इस शावर का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं।



वीडियो का सच क्या है?

सबसे पहले हमने गौर किया कि वायरल वीडियो में पाकिस्तानी अखबार Dawn का लोगो लगा हुआ है। फिर हमने पाया कि शेयर किए गए वीडियोज के कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने इसे पाकिस्तान का बताया।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वीडियो के कुछ फ्रेम्स लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया, तो पता चला कि इस वीडियो को 30 मई 2018 को Dawn के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। वीडियो का शीर्षक था- ‘कराची वालों का गर्मी से बुरा हाल’।



हमें इस बाबत Dawn की एक न्यूज रिपोर्ट भी मिली।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल वीडियो तो सही है, लेकिन भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है।
ये भी पढ़ें
वाराणसी में सपा ने तेजबहादुर यादव को बनाया उम्मीदवार, शालिनी यादव का टिकट काटा