रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Is Rahul Gandhi married to a Colombian,
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 अप्रैल 2019 (11:56 IST)

क्या राहुल गांधी शादीशुदा हैं...जानिए वायरल तस्वीर का सच...

क्या राहुल गांधी शादीशुदा हैं...जानिए वायरल तस्वीर का सच... - Is Rahul Gandhi married to a Colombian,
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पोस्ट में दावा किया गया है कि राहुल गांधी शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है, जिसमें राहुल गांधी एक विदेशी महिला के साथ नजर आ रहे हैं। दावा है कि यह महिला ही उनकी पत्नी हैं।

क्या है वायरल पोस्ट में?

वायरल पोस्ट में लिखा है-

विकीलीक्स ने खुलासा किया है कि राउल विंची शादीशुदा हैं। इनकी बीवी कोलंबियन हैं। इनके 2 बच्चे हैं जो लंदन में रहते हैं। पहली संतान 14 वर्ष का लड़का नियाक है और दूसरी सन्तान माइनक 10 साल की लड़की है। अविवाहित कहकर राहुल गांधी देश को गुमराह कर रहे हैं।

क्या है सच?

वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले विकीलीक्स में इसके बारे में सर्च किया, तो हमें राहुल गांधी की शादी से संबंधित कोई भी आलेख नहीं मिला। साथ ही, इससे संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट भी नहीं मिली।

फिर शुरू की हमने तस्वीर की पड़ताल। गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से पता चला कि वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के साथ दिख रही महिला स्पेनिश-अमेरिकी मॉडल नतालिया रामोस हैं।

दअरअसल, नतालिया ने 14 सितंबर, 2017 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर पोस्ट की थी। राहुल तब अमेरिका में थे और नतालिया की मुलाकात उनसे हुई थीं।

नतालिया ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था-

पिछली रात प्रखर वक्ता और व्यवहार कुशल राहुल गांधी से मुलाकात हुई।



वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि राहुल गांधी के शादीशुदा होने का दावा करने वाला वायरल पोस्ट फेक है।
ये भी पढ़ें
पत्नी अपूर्वा ने ही की थी रोहित शेखर की हत्या, शादी से थी नाखुश