• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. harbhajan singh suggests wedding gift during demonitisation
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 नवंबर 2016 (08:57 IST)

#WebViral हरभजन सिंह ने सुझाया नोटबंदी के दौर में शादी का तोहफा

harbhajan singh
नोटबंदी ने जहां न सिर्फ शादी करने वालों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है, वहीं मेहमानों को भी दिन में तारे नजर आ रहे हैं। आपके पास लाइन में खड़े होकर जैसे तैसे रोज़ के हिसाब से बेहद जरूरी खर्चों के लिए पैसा आता है। ऐसे में दुल्हा दुल्हन के लिए तोहफा खरीदने के लिए पैसा कहां से लाएं। 


 
 
पैसा भी कम है और मेहमान तोहफे की सोच सोचकर परेशान हैं। आखिर ऐसे ही कुछ भी तो नहीं दे सकते। आपको भरोसा नहीं होगा कि लोग असलियत में दी जाने वाली राशि का चेक लिफाफे में दे रहे हैं। 


 
 
अगर आपकी भी है ऐसी ही कुछ समस्या तो भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आपकी समस्या का समाधान कर दिया है। हरभजन सिंह ने ऐसी तरकीब दी है कि सोशल मीडिया पर लोग हैं बहुत ही खुश। उनके इस उपाय को जमकर शेयर कर रहे हैं। हरभजन सिंह ने एक कार्ड स्वाइप मशीन का सुझाव दिया है। उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है जो जमकर शेयर हो रही है। तो बताइए आपको कैसा लगा सिंह का यह मज़ेदार तोहफे का सुझाव... 

photo courtesy : social media 
ये भी पढ़ें
नेपाल सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप