• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. fake order of tourism ministry claims that all hotels-restaurants will remain closed till 15 october
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (13:14 IST)

क्या 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी होटल-रेस्टोरेंट्स...जानिए पूरा सच...

क्या 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी होटल-रेस्टोरेंट्स...जानिए पूरा सच... - fake order of tourism ministry claims that all hotels-restaurants will remain closed till 15 october
कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है। 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं, इस पर केंद्र सरकार अभी खुलकर जवाब नहीं दे रही है। राज्यों के मुख्यमंत्री लॉकडाउन को आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन फैसला केंद्र पर छोड़ा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि पर्यटन मंत्रालय ने सभी होटल, रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट्स को 15 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ पर्यटन मंत्रालय के आदेश की एक कॉपी शेयर की जा रही है।
 
क्या है सच-
 
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने वायरल दावे को खारिज किया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर लिखा है- ' उस फर्जी आदेश से सावधान रहें जो दावा करती है कि कोरोनो वायरस के कारण सभी होटल/रेस्टोरेंट 15 अक्टूबर 2020 तक बंद रहेंगे। पीआईबी ने आगे लिखा है- आदेश फर्जी है और इसे पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी नहीं किया गया है।


 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि पर्यटन मंत्रालय ने सभी होटल, रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट्स को 15 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश नहीं दिया है। वायरल आदेश की कॉपी फेक है।