-@JhaSanjay @rssurjewala Confession of " Nehru "
— Rajdeep Arora (@AroraRajdeep) November 27, 2018
● By Education I am an Englishman
● By Views an Internationalist
By Culture a MUSLIM
And a Hindu Only by Accident by Birth... #JawaharLal_Nehru @_BharatGajjar @nsbchd @Aartiii_ pic.twitter.com/Me8BaYodwN
वायरल कटिंग में आप देख सकते हैं कि अखबार Deccan Chronicle के हैदराबाद एडिशन ने 18 नवंबर को इस बयान को नेहरू का बताते हुए छापा था।
क्या है वायरल बयान का सच?
हमने पड़ताल शुरू की तो हमें Gaurav Pandhi नाम के यूजर का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में गौरव ने नेहरू के कथित बयान को लेकर Deccan Chronicle की तरफ से स्पष्टीकरण और माफीनामा की कटिंग पोस्ट की थी।
We all welcome this correction, clarification & apology from @DeccanChronicle on its Hyderabad edition today, 25th Nov 2018 Pg 9! pic.twitter.com/38yxZ31KHI
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) November 25, 2018
हमने जांच आगे बढ़ाई तो हमें जाने माने इतिहासकार बाल राम नंदा की किताब The Nehrus: Motilal and Jawaharlal में वह वायरल बयान मिला। नंदा के अनुसार, हिंदू महासभा के नेता एनबी खरे ने नेहरू को ‘शिक्षा से ईसाई, संस्कृति से मुस्लिम, दुर्भाग्य से हिन्दू’ बताया था।

