गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Clipped image of newspaper shared with false claim of RBI discontinuing Rs 2000 note after Dec 31
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 दिसंबर 2019 (13:19 IST)

क्या वाकई 31 दिसंबर से बंद हो जाएगा 2000 रुपए का नोट...जानिए वायरल तस्वीर का पूरा सच...

क्या वाकई 31 दिसंबर से बंद हो जाएगा 2000 रुपए का नोट...जानिए वायरल तस्वीर का पूरा सच... - Clipped image of newspaper shared with false claim of RBI discontinuing Rs 2000 note after Dec 31
सोशल मीडिया पर एक अखबार की खबर की तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस खबर में लिखा है कि 31 दिसंबर 2019 से 2000 रुपए के नोट बंद होने जा रहे हैं। इसलिए अपने पास रखे 2000 रुपए के नोट बदलना शुरू कर दें। इसके साथ ही यह दावा भी किया जा रहा है कि आरबीआई 1 हजार रुपए का नया नोट लॉन्च करने वाली है।
 
क्या है वायरल-
 
वायरल तस्वीर ‘दैनिक पूर्वोदय’ अखबार की है, जिसमें 1 दिसंबर 2019 की तारीख लिखी नजर आ रही है। इस खबर में लिखा है- ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 2000 रुपए के नोट वापस ले रहा है। 2000 के नोट 31 दिसंबर, 2019 के बाद बैंक में बदले नहीं जा सकेंगे। इसलिए आप अपने पास रखे 2000 रुपए के नोट बदलना आरंभ कर दीजिए। अभी आप एक बार में सिर्फ 50,000 रुपए मूल्य के 2000 रुपए के नोट ही बदल सकते हैं, इसलिए अभी से इसे बदलना आरंभ कर दें। इसी खबर में यह भी कहा जा रहा है कि 1 जनवरी, 2020 को रिजर्व बैंक 1000 रुपए के नोट जारी करेगा।’
 
पहले भी 2000 के नोट बंद होने की खबरें आती रही हैं, लेकिन इस बार वायरल तस्वीर एक अखबार के खबर की है, तो इसे पढ़ने वाला हर शख्स परेशान है।
 
क्या है सच-
 
चूंकि ये खबर ‘दैनिक पूर्वोदय’ अखबार की है, तो हमने इसके ई-पेपर में इस खबर को ढूंढा। 1 दिसंबर, 2019 को अखबार की फ्रंट पेज से ये खबर लगी थी, जिसमें लिखा गया था कि 2000 रुपए के नोट बंद होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन वह फेक है। शरारती तत्वों ने इस खबर की तस्वीर इस प्रकार ली कि लगे ये अखबार ही ये खबर दे रहा हो।
 
‘दैनिक पूर्वोदय’ ने भी 8 दिसंबर को इस बाबत एक अन्य रिपोर्ट में अखबार के खबर की वायरल तस्वीर के प्रति सचे‍त किया है।  
 
बता दें कि 2000 रुपए के नोट बंद होने की फर्जी खबर काफी समय से सोशल मीडिया पर चल रही है। वेबदुनिया अक्तूबर 2019 में भी इस ऐसी खबर की पड़ताल कर चुकी है। हमारी पड़ताल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि 2000 रुपए के नोट बंद नहीं हो रहे हैं। ‘दैनिक पूर्वोदय’ की एक खबर के एक हिस्से की तस्वीर वायरल हो रही है, जबकि सही खबर वाले भाग को नहीं दिखाया गया।

ये भी पढ़ें
Citizenship Amendment Bill : क्या राज्यसभा में गिर जाएगा नागरिकता बिल?