मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Can Pharmacists open clinics to diagnose disease and prescribe medicine, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (12:10 IST)

Fact Check: क्या डाक्टरों की तरह फार्मेसिस्ट भी खोल सकेंगे क्लीनिक, करेंगे मरीजों का इलाज? जानिए सच

Fact Check: क्या डाक्टरों की तरह फार्मेसिस्ट भी खोल सकेंगे क्लीनिक, करेंगे मरीजों का इलाज? जानिए सच - Can Pharmacists open clinics to diagnose disease and prescribe medicine, fact check
सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हो रही है कि डाक्टरों की तरह फार्मेसिस्ट भी अब अपनी क्लीनिक खोल सकेंगे। एक अखबार की खबर में दावा किया गया है कि फार्मेसिस्ट अब फिजीशियन की तरह इलाज कर सकेंगे। उन्हें दवा व सलाह दे सकेंगे। भारत सरकार के फार्मेसी प्रैक्टिस एक्ट रेग्युलेशन 2015 में इसके प्रावधान की बात कही जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इस कानून के तहत जो फार्मेसिस्ट मेडिकल स्टोरों पर काम कर रहे हैं वो अब एलोपैथी डाक्टरों की तर्ज पर अपना क्लीनिक खोल सकेंगे।

क्या है सच-

केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस फेक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है। ट्वीट में लिखा है कि “एक न्यूज़ आर्टिकल में दावा किया जा रहा है कि डाक्टरों की तरह अब फार्मेसिस्ट भी क्लीनिक खोल सकेंगे। यह दावा फर्जी है। फार्मेसी अधिनियम और फार्मेसी प्रैक्टिस नियमों के अंतर्गत किसी भी फार्मेसिस्ट के लिए क्लीनिक खोलने का कोई प्रावधान नहीं है।”



इससे पहले PIB ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का भी खंडन किया था, जिनमें दावा किया जा रहा था कि तेल कंपनियां अब गैस सिलेंडर के दामों में प्रतिदिन या साप्ताहिक तौर पर बदलाव करने का विचार कर रही हैं। PIB ने बताया कि यह दावा गलत है। भारत सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में परिवर्तन संबंधी कोई घोषणा नहीं की है।

ये भी पढ़ें
दिल्ली में मौसम का सबसे ठंडा दिन, कोहरे से दृश्यता घटी