• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. akshay kumar, gift, indian, soldiers, video, अक्षय, सैनिकों, दिवाली, गिफ्ट, वीडियो
Written By

#WebViral अक्षय का सैनिकों को दिवाली गिफ्ट (वीडियो)

akshay kumar gift indian soldiers video
भारतीय सैनिक सीमा पर हर दिन मुस्तैदी से डटे रहते हैं। उनकी बहादुरी ही सारे देश की सुरक्षा की वजह है। कोई भी दिन हो, कोई भी त्योहार, सैनिक अपना काम करते रहते हैं। इस दिवाली भी हमारे सैनिक घरों से दूर देश की रक्षा में यह दिन बिता देंगे। 


 
 
इस बात का ध्यान हर आम और खास को है। पीएम मोदी ने देश के हर नागरिक से अपील की है कि वे भारतीय सैनिकों के प्रति अपना सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करें। अक्षय कुमार ऐसे कुछ सेलेब्रिटी में शामिल हैं जिन्होंने ने हमेशा देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाने की भरपूर कोशिश की है। पीएम मोदी की इस अपील पर भी अक्षय कुमार ने सैनिकों के लिए कुछ खास करने की ठानी और सैनिकों के लिए तैयार कर लिया है खास तोहफा। 
 
अक्षय कुमार ने इस दिवाली सैनिकों के लिए ट्विटर पर एक खास वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में अक्षय ने सैनिकों से की हैं खास बातें। जानिए क्या है अक्षय कुमार के मन की बात इस वीडियो में खास सैनिकों के साथ। 

 
 
ये भी पढ़ें
आरएसएस का बयान, साईंबाबा में भी भगवान...