रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. 25 rupees charge for cash withdrawal from Post Office from 1 april, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 मार्च 2021 (12:04 IST)

Fact Check: 1 अप्रैल से पोस्ट ऑफिस से पैसे निकालने पर लगेंगे 25 रुपए? जानिए सच

Post Office
सोशल मीडिया पर इन दिनों पोस्ट ऑफिस को लेकर एक खबर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को 1 अप्रैल के बाद नकद निकासी पर अतिरिक्त पैसा देना होगा। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 1 अप्रैल से पोस्ट ऑफिस ग्राहकों के लिए कुछ नए नियम लागू हो रहे हैं, जिसके तहत डाकघर द्वारा खाताधारकों से हर नकद निकासी पर 25 रुपए वसूले जाएंगे। अब इस पर सरकार की ओर से सफाई आई है।

खबर वायरल होने के बाद सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है और बताया गया कि भारतीय डाक की ओर से खाताधारकों द्वारा पैसे निकालने पर शुल्क लगाने की कोई घोषणा नहीं की गई है।



भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने अपने ट्वीट में लिखा, “एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 1 अप्रैल से डाकघर द्वारा खाताधारकों से हर नकद निकासी पर ₹25 वसूले जाएंगे। यह दावा फर्जी है। भारतीय पोस्ट ऑफिस ने खाताधारकों द्वारा पैसे निकालने पर शुल्क लगाने की कोई घोषणा नहीं की है।”
ये भी पढ़ें
Weather Alert: दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान, बारिश की संभावना