रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 2011
  4. »
  5. वेलेंटाइन डे
  6. हाँ, उसे प्यार है मुझसे...
Written By WD

हाँ, उसे प्यार है मुझसे...

कैसे जानें कि कोई आपको चाहता है

Valentine Day 2011 | हाँ, उसे प्यार है मुझसे...
रवि सरकार
ND
प्रेम की कोमल अनुभूति कभी भी किसी को भी हो सकती है। पर कुछ अपनों के हावभाव को परख नहीं पाते हैं। जब वह उनसे दूर चला जाता है, तब उन्हें एहसास होता है कि वह तो मुझे चाहता था। आप कैसे जान सकतीं हैं कि आपको कोई चाहता है। यहाँ कुछ ऐसे क्लू दिए जा रहे हैं। जिससे आप परख सकतीं हैं कि कोई आपको चाहता है।

* वह हमेशा आपकी तारीफ करता रहे।

* आपको देख कर उसके चेहरे पर लाली फैल जाए।

* आपके कुत्ते या बिल्ली को बहुत प्यार करने लगे।

* कहीं भी जाने के लिए वह आपके साथ तैयार हो जाए।

* रात को फोन कर गुडनाइट कहना न भूले।

* आपकी हर पसंद को अपनी पसंद बना ले।

* आपको टू व्हीलर या कार चलाना सिखाने के लिए तुरंत तैयार हो जाए।

* आपको खाने में क्या पसंद है, क्या नापसंद, यह उसे पता हो।

ND
* उसकी निगाह आपका हमेशा पीछा करती रहें।

* आपके बर्थ डे की तारीख उसे मालूम हो और वह आपको सबसे पहले विश करे।

* आपके बर्थ डे पर कोई न कोई तोहफा जरूर दे।

* आपके मुँह से किसी नई रिलीज होने वाली फिल्म की तारीफ सुनकर कई सप्ताह पहले टिकट बुक करवा ले।

ND
* खुद के लिए छोटी-छोटी चीजों को खरीदने के लिए वह आपकी सलाह ले।

* छोटी से छोटी चीजों की खरीददारी करने के लिए आपको शापिंग के लिए आमंत्रित करे।

* कोई भी नई चीज खरीदने पर वह सबसे पहले आपको दिखाए।

* अपनी सफलता की सूचना सबसे पहले आपको सुनाए।

* ट्रेन या बस में आपको घेर कर इस तरह से खड़े हो जाए जिससे कोई आपको छू न सके।

* आपके मोबाइल पर बार-बार उसका मैसेज आए।

* सामने से तेज आती हुई कार को देख आपको खींच कर दूर हटा दे। कार भले ही आपसे कई फर्लांग दूर से क्यों न जा रही हो।