बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 09
  4. »
  5. वेलेंटाइन डे
Written By समय ताम्रकर

फिल्मी सितारों का रोमांस

फिल्मी सितारों का रोमांस -
रोमांस हिन्दी सिनेमा का स्थाई भाव है। भारत में फिल्मों की शुरुआत से लेकर आज तक तमाम फिल्में प्रेके इर्दगिर्द बनती आई हैं। दो लड़के, एक लड़की या फिर दो लड़की और एक लड़का पर सैकड़ों फिल्में बनी हैं। फिल्म का विषय कुछ भी हो, उसमें प्रेम जरूर दिखाया जाता है और प्रेमी-प्रेमिका गाना जरूर गाते हैं। ये प्यार के तराने बम्बई के चौपाटी से लेकर स्विट्ज़रलैंड की वादियों में गाए जाते हैं। दूरियाँ, नजदीकियों में बदलती है। आँखें चार होती हैं।

दिलों की धड़कन आसपास के लोगों तक को सुनाई देने लगती है। और फिर दीवार की तरह तनकर सामने खड़े हो जाते है, एक अदद माँ-बाप, अमीरी-गरीबी, ऊँच-नीच, बड़ा-छोटा, धर्म-अधर्म तथा शहरी-ग्रामीण की बाधाएँ। ये कभी पार हो जाती हैं। कभी नहीं हो पातीं, तो नायक देवदास बनकर गम मिटाने के लिए शराब पीता है और चंद्रमुखी के आँचल में सिर छिपाता है। ऐसा नहीं हुआ, तो फिर दिलवाले दुल्हनियाँ ले जाते हैं। फिल्मों में काम करने वाले कलाकारों की प्रेम कहानियाँ भी फिल्मों से कम दिलचस्प नहीं है। वेलेंटाइन डे पर याद करते हैं उन कलाकारों की प्रेम कहानी, जो युवा प्रेमियों के सामने मिसाल है।

सच हुए सपने : शाहरुख-गौरी
IFM
रोमांस के मामले में शाहरुख ने अपने पिता का अनुसरण किया है। उनके पिता ने भी प्रेम-विवाह किया था। शाहरुख ने करीब नौ साल तक गौरी का पीछा किया। दोनों स्कूली छात्र थे। शाहरुख बाहरवीं में और गौरी नौवीं में पढ़ती थीं।

‘बॉब’ फिल्म के ऋषिकपूर और डिम्पल की तरह इनका रोमांस परवान चढ़ा। शुरू में दो परिवारों में खींचतान हुई बाद में शादी की शहनाइयाँ बजीं। आज शाहरुख और गौरी फिल्मी दुनिया के सबसे खुशकिस्मत दम्पत्ति माने जाते हैं। सुपर स्टार पति, निष्ठावान पत्नी, बेटा आर्यन और बेटी सुहाना के साथ इससे अधिक भाग्यशाली परिवार भला और किसका हो सकता है

परिणय-मंगल के सफल खिलाड़ी
IFM
अक्षय कुमार यह कहते फूले नहीं समाते कि 'ऐसी बीवी हर किसी को नहीं मिलती। उसे घर की साज-सज्जा में दिलचस्पी है और मैं सब कुछ उलट-पुलट कर देता हूँ। हमारे बीच एक-दूसरे को चाहने का मजबूत आधार है।'

अक्षय की पत्नी ट्विंकल मशहूर सितारा जोड़ी राजेश खन्ना-डिम्पल की बेटी हैं। फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़’ की शूटिंग के दौरान दोनों की नजरें चार हुईं और शादी हो गई। शादी के बाद ट्विंकल ने फिल्मों में काम नहीं करने का फैसला किया। छः साल का बेटा अराव अपने पापा की फिल्में देखकर तालियाँ बजाता है। उसे जब कभी अक्षय गोद में उठाते हैं तो वे कहते हैं कि इससे अधिक खूबसूरत अनुभव दुनिया में दूसरा नहीं है।
घरेलू नायक रितिक, नायिका सुजैन!
IFM
रितिक रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ जब रीलिज होकर सुपर हिट हो गई थी, तब सुजैन ने रितिक से कहा था- 'मुझे तुमसे प्यार है।' रितिक ने सुजैन के बारे में सबसे पहले अपनी मम्मी को इस तरह बताया 'मम्मी, मुझे एक लड़की से प्यार है, जिसका नाम सुजैन है।'

अपने मम्मी-पापा की शादी की इक्कीसवीं सालगिरह पर रितिक ने अपने ढेर सारे दोस्तों को बुलाया था, तब उसने भीड़ में एक लड़की की ओर इशारा कर बताया था कि वह सुजैन है। रितिक और सुजैन के रोमांस के चलते उन दोनों के बीच डाकिए का काम रितिक की बहन करती थीं। आज दोनों के दो बेटे हैं। इन दोनों का दाम्पत्य जीवन सुखी और प्रेरणादायी है

अजय-काजोल के क्या कहन
IFM
परदे पर भले ही काजोल की केमिस्ट्री शाहरुख से मैच करती हो, पारिवारिक जिन्दगी में डार्क-हार्स अजय देवगन की वह मालकिन है। काजोल ने स्वयं स्वीकारा है कि अजय से शादी उन्होंने अपनी इच्छा से की है और आज अपने जीवन को खुशनसीब मानती हैं। शादी से पहले सफल सुपर सितारा रहीं काजोल अपना खाली समय अनाथ बच्चों के बीच बिताया करती थीं।

शादी से पहले वे तमाम बच्चे दीदी कहकर पुकारते थे, अब वह उन सबकी लाड़ली भाभी हो गई है। हर विवाहित जोड़े की तरह अजय-काजोल को जीवन में कभी खुशी कभी गम चलता रहता है, मगर दोनों में गहरी समझदारी है। बेटी न्यासा के जन्म के बाद तो यह समझदारी और बढ़ी है। अजय-काजोल की शादी को शंका की नजरों से देखने वाले इतने बरसों बाद चकित हैं

विश्व सुंदरी और अभिषे
IFM
बच्चन परिवार के छोटे सरकार अभिषेक बच्चन की शादी को लेकर ज्योतिषियों ने पूरे एक साल तक अटकलों का बाजार गरमाए रखा। विश्व सुंदरी ऐश्वर्या के बारे में मीडिया ने हवा में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई। यहाँ तक कहा गया कि ऐश्वर्या की शादी केले के पेड़ से बाकायदा करवाई गई। इस तरह मंगल ग्रह के प्रभाव को कम किया गया। एक दिन बच्चन परिवार ने बाकायदा चुप्पी तोड़ी और दोनों की शादी धूमधाम से बारात निकाल कर दी।

बारात में बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया था। बाद में मिठाई कई कलाकारों के घर भिजवाई गई। कुछ ने मुँह मीठा किया। कुछ ने लौटा दी। आज ऐश्वर्या-अभिषेक सुखद जीवन जी रहे हैं। अमिताभ को पोते का इंतजार है। दर्शक भी चाहते हैं कि चार सितारा परिवार में 'फाइव स्टार' जल्दी से जगमगाए।