मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. वेलेंटाइन डे
  4. 9th february chocolate day
Written By

Chocolate Day : अपने पार्टनर को चॉकलेट डे पर दे ये खास तरह की चॉकलेट जो, पोषण से है भरपूर

Chocolate Day : अपने पार्टनर को चॉकलेट डे पर दे ये खास तरह की चॉकलेट जो, पोषण से है भरपूर - 9th february chocolate day
Chocolate Day

वेलेंटाइन वीक चल रहा है ऐसे में हर दिन अलग-अलग दिन मनाएं जाते हैं। 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है, जो 14 फरवरी तक रहती है। 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है, 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है और 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस तरह पूरे सप्ताह अलग-अलग दिन के अनुसार प्‍यार का इजहार किया जाता है। वहीं चॉकलेट डे मनाकर इस प्यार को और मजबूत किया जाता है।
 
दरअसल, चॉकलेट से दोस्ती और प्यार दोनों ही अधिक मजबूत होते हैं। चॉकलेट की मिठास से प्रेम में और मधुरता बढ़ती है। लेकिन चॉकलेट का मजा तब और बढ़ जाता है जब इसे अपने पार्टनर के साथ शेयर किया जाता है।
तो आइए जानते हैं चॉकलेट खाने के फायदे -
 
1. दिल को रखें स्वस्थ - दरअसल, शुगर कोटेड चॉकलेट सेहत के लिहाज से हार्मफुल होती है। वहीं अगर आप अपने पार्टनर को डार्क चॉकलेट देते हैं तो वह प्यार तो गहरा होगा। साथ ही दिल भी स्वस्थ रहेगा।  
 
2.डार्क चॉकलेट रोज खाने पर हार्ट अटैक का खतरा  50 फीसदी तक कम हो जाता है। इसमें मौजूद प्रोटेक्टिव गुण दिल की परेशानियों से बचाव करते हैं। रोज डार्क चॉकलेट का एक हिस्सा खाने पर ब्लड प्रेशर तो कम होता है साथ ही मूड भी अच्‍छा रहता है।  
 
3.डार्क चॉकलेट में मौजूद केमिकल्स हैप्‍पी हार्मोन को बढ़ा देते हैं, जो दिमाग को हमेशा खुश रखते हैं। चॉकलेट में सेरोटोनिन, न्यूरोट्रांसमीटर और ट्रिप्टोफैन होते हैं जो आपको खुश रखते हैं। इसे खाने से दिमाग भी तेज चलता है और मूड भी अच्‍छा रहता है।  
 
4.डार्क चॉकलेट ना सिर्फ बॉडी फैट के लिए अच्‍छा होता है बल्कि डार्क चॉकलेट में कोको पाउडर भी मिलाया जाता है जो बॉडी फैट को कम करने का काम करता है। डार्क चॉकलेट में करीब 60 फीसदी क्वालिटी कोको पाउडर की होती है। इसका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल को काफी हद तक कम करने में भी मदद मिलती है।  
 
5.अच्‍छी क्‍वालिटी की डार्क चॉकलेट में प्रचुर मात्रा में फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर, मैग्नीज और जरूरी मिनरल्स मिलते हैं। इसलिए इसे आराम से खाना चाहिए।

ये भी पढ़ें
Happy Promise Day 2022 : प्रॉमिस डे पर पार्टनर से ये 5 वादे जरूर करें, रिश्‍ता और अधिक होगा मजबूत