गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. उत्तरप्रदेश
Written By ND
Last Modified: नोएडा , मंगलवार, 31 जनवरी 2012 (10:55 IST)

लालू यादव की बेटी का प्रीतिभोज रद्द

लालू यादव की बेटी का प्रीतिभोज रद्द -
चुनाव आयोग के सख्त रवैए के कारण राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालूप्रसाद यादव की पुत्री रागिनी की शादी के बाद 31 जनवरी को आयोजित होने वाला प्रीतिभोज स्थगित कर दिया गया है।

रागिनी के पति राहुल यादव के पिता जितेंद्र यादव उत्तरप्रदेश में बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। चुनाव आयोग गाजियाबाद में होने वाले इस प्रीतिभोज के खर्चों को चुनाव खर्च में जोड़ देता इसलिए ऐहतियातन यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

चुनाव आयोग का मानना था कि इस समारोह के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की जा सकती है। (एजेंसी)