मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Yogi government's blow to government employees
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (17:02 IST)

UP: योगी आदित्यनाथ आए एक्शन मोड में, सरकारी कर्मचारी लंच के नाम पर नहीं हो सकेंगे गायब

UP: योगी आदित्यनाथ आए एक्शन मोड में, सरकारी कर्मचारी लंच के नाम पर नहीं हो सकेंगे गायब - Yogi government's blow to government employees
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा आदेश जारी करते आदेश दिया है कि अब सरकारी दफ्तरों में लंच का समय आधे घंटे से ज्यादा नहीं ले सकेंगे।

 
दरअसल, सरकार को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी लंच के नाम पर घंटों अपनी कुर्सियों से गायब रहते हैं। यही वजह है कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने कर्मचारियों की लापरवाही पर अंकुश लगाने के लिए लंच का समय निर्धारित कर दिया है।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को टीम-9 के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों के लिए लंच की समयसीमा तय की गई है।
ये भी पढ़ें
देवघर में रोपवे हादसा : 46 घंटे के ऑपरेशन के बाद 46 लोगों को बचाया गया, 3 की मौत