गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. SOG soldiers beat toll workers in Meerut, video went viral
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 7 जून 2022 (14:58 IST)

SOG सिपाहियों ने टोलकर्मियों को पीटा, तोड़फोड़ की, वीडियो हुआ वायरल

SOG सिपाहियों ने टोलकर्मियों को पीटा, तोड़फोड़ की, वीडियो हुआ वायरल - SOG soldiers beat toll workers in Meerut, video went viral
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें काशी टोल प्लाजा पर कुछ लोग टोल कर्मचारियों के साथ विवाद करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में विवाद कर रहे लोग एसओजी टीम के सिपाही बताए जा रहे हैं। वहीं, वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं।
 
सिपाहियों ने की जमकर गुंडई : मिली जानकारी के अनुसार वायरल हो रहा वीडियो मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के काशी टोल प्लाजा का बताया जा रहा है। जहां पर मौजूद टोल कर्मचारियों की मानें तो टोल प्लाजा पर टोल मांगे जाने पर जीप में मौजूद सिपाहियों ने जमकर गुंडई की और पुलिस की सरकारी गाड़ी ने टोल बूथ तोड़ दिया।
इसके बाद गाड़ी से उतरकर सिपाही ने गाली-गलौज और मारपीट की। एक सिपाही ने अपनी सरकारी पिस्टल भी निकाल ली और गुंडई करने लगे। वहीं, पुलिस की मानें तो टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों के साथ सिपाहियों की बहस हो गई थी, जिसकी जांच की जा रही है।
 
क्या बोले अधिकारी : एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम को जांच सौंपी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जाएगी और टोल कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिसकर्मियों ने अगर मारपीट की है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे।