गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. bride and groom did joyful firing
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : सोमवार, 30 मई 2022 (18:42 IST)

ओपन कार में बैठे दूल्हा-दुल्हन ने की हर्ष फायरिंग, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ओपन कार में बैठे दूल्हा-दुल्हन ने की हर्ष फायरिंग, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - bride and groom did joyful firing
मेरठ। सुप्रीम कोर्ट ने हर्ष फायरिंग पर रोक लगा रखी है, हर्ष फायरिंग करने वाले पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान भी है लेकिन कठोर नियम के बाद भी लोग हर्ष फायरिंग से बाज नहीं आ रहे हैं। कभी दबंग, तो कभी रसूखदार लोग हर्ष फायरिंग करके अपने रुतबे को दिखाना चाहते हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं।
 
हर्ष फायरिंग वाले ये भूल जाते हैं कि इस तरह की फायरिंग करना कानूनी तौर पर बैन है, वहीं अति उत्साह या रौब गालिब करने के लिए हुई हर्ष फायरिंग में मौत भी हो जाती है और खुशियां पलभर में मातम में तब्दील हो जाती है।
 
 यूपी के सभी जिलों में हर्ष फायरिंग को लेकर प्रशासन सख्त है, लेकिन उसके बावजूद शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के आए दिन वीडियो सामने आते रहते हैं।
 
ताजा मामला मेरठ जिले की मवाना तहसील क्षेत्र का है, जहां खुली कार के अंदर बैठे दूल्हा-दुल्हन हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में लाल रंग की खुली कार में एक प्रतिष्ठित परिवार का दूल्हा बैठा है और उसने दुल्हन का हाथ थामकर कार के अंदर से 3 सेकंड में 4 राउंड फायरिंग की है। रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग करके इस वैवाहिक जोड़े ने अपनी खुशी का इजहार किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्टिव हो गई और इस वैवाहिक जोड़े के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
हर्ष फायरिंग का यह वीडियो 26 मई 2022 का है। मवाना के रहने वाले एक धनाढ्य परिवार में नई नवेली दुल्हन ओपन कार में बैठकर ससुराल आई। कार के आगे ढोल बज रहे हैं, पीछे लाल रंग की गाड़ी में दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं। जैसे ही घर के पास कार पहुंचती है तो दूल्हे ने कार में बैठी दुल्हन का हाथ पकड़कर एक के बाद एक 4 राउंड फायरिंग कर दी। दुल्हन हर्ष फायरिंग के बाद मुस्कुराती नजर आ रही है, वहीं दूल्हा गाड़ी का स्टेयरिंग संभालकर आगे बढ़ जाता है। वायरल वीडियो को प्रोफेशनल फोटोग्राफर शूट करते नजर आ रहे हैं।
 
दुल्हन की इस धमाकेदार एंट्री को देखकर मोहल्ले वाले दंग रह गए। इस एंट्री को देखने के लिए आसपास के लोग घर से बाहर निकल आए और इस दृश्य को मोबाइल में कैद कर लिया। दूल्हा-दुल्हन की फायरिंग का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेकर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करके नव दंपति की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
सिर्फ 756 रुपए में एक माह तक घूमिए जर्मनी, टिकट खरीदना भी आसान