गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. sitapur heat and video of monkey drinking energy gets viral
Last Updated : शुक्रवार, 24 मई 2024 (10:06 IST)

गर्मी भगाने के लिए बंदर भी ले रहे है ठंडा पेय, एनर्जी ड्रिंक पीते हुए वीडियो वायरल

monkey
heat in sitapur : मई माह में गर्मी के सितम ने आमजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंचने के चलते लोग घरों में कैद है। सूर्य की तपिश इंसानों को ही नही बल्कि बेजुबान जीवों पर भी असर प्रभाव डाल रही है। इंसानों की तरह पशु-पक्षी भी गर्मी से निजात पाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं।
ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए बंदर का एनर्जी ड्रिंक पीते हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। 
 
आप सभी लोगों ने बंदर को उछल-कूद करते हुए देखा होगा। आए दिन ऐसे किस्से भी सुनने को मिलते है कि बंदर हाथ से सामान का थैला खींच भाग गया, चश्मा या मोबाइल ले गया। ALSO READ: Weather Update: देश के कई राज्यों में तापमान 47 से 48 डिग्री के पार पहुंचा, IMD ने जारी किया लू का अलर्ट
 
आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखा रहें है जिसमें बंदर गर्मी से निजात पाने के लिए ठंडा एनर्जी ड्रिंक पी रहा है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के सीतापुर स्थित श्याम नाथ मंदिर के बाहर का बताया जा रहा है।
 
इस वीडियो में मानव की तरह व्यवहार करने वाले बंदर ने हाथ में लाल रंग के ड्रिंक की बोतल थाम रखी है। वह बोतल को मुंह में लेकर कुछ घूंट भरता और फिर हाथ में पकड़ लेता। यानी यह जीव भी मजे लेकर ठंडा पीकर गर्मी भगा रहा है।
 
हालांकि बंदर की गिनती सबसे फुर्तीला, समझदार और शरारती जीव में होती है। मनोविज्ञान में मानव व्यवहार को परखने के लिए अधिकतर प्रयोग बंदर पर ही हुए है, वही आदि मानव को प्राणियों का वंशज कहा जाता है। सोशल मीडिया पर छाएं इस वीडियो में मानव की तरह ही बंदर का व्यवहार प्रदर्शित हो रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार ऑल टाइम हाई, सेंसेक्स ने रचा इतिहास, निफ्टी पहली बार 23000 पार