गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Son gets rapist father sentenced to 10 years
Last Updated : गुरुवार, 23 मई 2024 (14:56 IST)

बेटे ने बलात्कारी बाप को दिलाई 10 साल की सजा, मां को 30 साल बाद मिला इंसाफ

17 साल के बेटे ने दिलवाई बाप को सजा

बेटे ने बलात्कारी बाप को दिलाई 10 साल की सजा, मां को 30 साल बाद मिला इंसाफ - Son gets rapist father sentenced to 10 years
शाहजहांपुर (यूपी)। शाहजहांपुर जिले में 30 साल पहले एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में एक स्थानीय अदालत ने उसके बेटे (Son) द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में बुधवार को 2 आरोपियों को दोषी करार देते हुए 10-10 साल की कैद की सजा सुनाई।
 
अपर जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव अवस्थी ने गुरुवार को बताया कि वर्ष 1994 में सदर बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली 12 साल की एक किशोरी घर में अकेली थी तभी मोहल्ले के दबंग नकी हसन और उसके भाई गुड्डू ने उसके साथ सामूहिक दुराचार किया था।
 
उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने 2 साल के दौरान उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया जिससे वह गर्भवती हो गई और उसने एक बेटे को जन्म दिया। अवस्थी ने बताया कि पीड़िता ने अपने बेटे को अपने एक रिश्तेदार के घर पर छोड़ दिया था। उसकी शादी हुई लेकिन कुछ समय बाद उसके पति ने उसे छोड़ दिया।
 
अधिवक्ता ने मामले की पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि बाद में रिश्तेदार के घर छोड़ा गया बेटा उसके साथ आकर रहने लगा। उसका बेटा जब 17 साल का हुआ तो उसने अपनी मां से अपने पिता का नाम पूछा। उन्होंने बताया कि इसके बाद मां ने अपने बेटे को सारी घटना बता दी और तब बेटे ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इस प्रकार अदालत के आदेश पर 2021 में दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
 
अवस्थी ने बताया कि डीएनए परीक्षण के बाद हसन (52) और उसके भाई गुड्डू (52) पर लगे आरोप साबित हो गए। इस पर अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश लवी सिंह यादव ने बुधवार को दोनों आरोपियों को 10-10 साल की कैद और 30 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
चुनाव के बीच शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स ऑलटाइम हाई, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड