गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Preparations for the anniversary of Ramlala's Pran Pratishtha in Ayodhya are in full swing
Last Updated :अयोध्या (उत्तरप्रदेश) , गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (14:49 IST)

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के लिए तैयारियां जोरों पर, 11 से 13 जनवरी तक होगा आयोजन

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के लिए तैयारियां जोरों पर, 11 से 13 जनवरी तक होगा आयोजन - Preparations for the anniversary of Ramlala's Pran Pratishtha in Ayodhya are in full swing
First anniversary of Ramlala's Pran-Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला (Ramlala) की प्राण-प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) की पहली वर्षगांठ के समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। यह समारोह 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होगा जिसमें आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जो पिछले साल ऐतिहासिक समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार करीब 110 आमंत्रित वीआईपी भी इसमें शामिल होंगे।
 
5,000 लोगों की मेजबानी होगी : अंगद टीला स्थल पर एक जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है जिसमें 5,000 लोगों तक की मेजबानी की जा सकती है। आम लोगों को भव्य कार्यक्रमों को देखने का अवसर मिलेगा जिसमें मंडप और यज्ञशाला में प्रतिदिन आयोजित होने वाले शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रदर्शन, अनुष्ठान और राम कथा प्रवचन शामिल हैं।ALSO READ: अयोध्या में विशेष दीपकों से जगमगाएगा रामलला का मंदिर
 
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि ट्रस्ट ने आम लोगों को आमंत्रित करने का फैसला किया है, जो पिछले साल अभिषेक समारोह में शामिल नहीं हो सके थे। उन्हें अंगद टीला में तीनों दिनों के कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।ALSO READ: मौसम बदलने के साथ ही बदला रामलला का राग-भोग
 
110 वीआईपी सहित मेहमानों को निमंत्रण पत्र : ट्रस्ट ने कहा कि 110 वीआईपी सहित मेहमानों को निमंत्रण पत्र वितरित किए गए हैं। इनमें से कई लोग 22 जनवरी, 2024 को मूल प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। राय ने कहा कि पिछले साल शामिल नहीं हो पाने वालों को इस साल वर्षगांठ समारोह में शामिल किया जाएगा।
 
दैनिक कार्यक्रम में दोपहर 2 बजे से राम कथा सत्र शुरू होते हैं, उसके बाद रामचरितमानस (मानस प्रवचन) पर प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। प्रत्येक सुबह प्रसाद वितरण की योजना बनाई गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उपस्थित लोग भक्ति और आध्यात्मिक अनुभव का आनंद लें।ALSO READ: कितना शुद्ध है रामलला और अयोध्या के मंदिरों में चढ़ने वाला प्रसाद?
 
सजावट और उत्सव की तैयारियां चरम : मंदिर ट्रस्ट के मीडिया सेंटर के अनुसार यज्ञ स्थल पर सजावट और उत्सव की तैयारियां चरम पर हैं। मंडप और यज्ञशाला इन उत्सवों के प्रमुख स्थल होंगे। आम लोगों के लिए राम मंदिर समारोह का हिस्सा बनने का यह एक दुर्लभ अवसर है। इससे पहले 5 जनवरी को एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया था कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को यहां मंदिर में रामलला का अभिषेक करेंगे।
 
प्रतिमा स्थापना का 1 साल पूरा : चंपत राय ने पहले कहा था कि 11 जनवरी को अयोध्याधाम में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्रतिमा की स्थापना का 1 साल पूरा हो रहा है। ट्रस्ट ने पहले ही देशभर के संतों और भक्तों को निमंत्रण भेज दिया है। राय ने निवासियों और तीर्थयात्रियों से समारोह में भाग लेने, 3 दिवसीय उत्सव के दौरान कम से कम 1 दिन की यात्रा करने और अयोध्या के आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव करने का आग्रह किया है। 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई जानी-मानी हस्तियां इस समारोह में शामिल हुई थीं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta