रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Mulayam Singh Shivpal Singh Yadav Samajwadi Party
Written By अवनीश कुमार

मुलायम के बाद शिवपाल का दर्द, उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होती...

मुलायम के बाद शिवपाल का दर्द, उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होती... - Mulayam Singh Shivpal Singh Yadav Samajwadi Party
लखनऊ। रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर इटावा पहुंचे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव का दर्द एक बार फिर सामने आ गया। शिवपाल सिंह ने बगैर नाम लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निशाना साधा। 
 
रक्षाबंधन के त्योहार पर अपनी बहन से राखी बंधवाने इटावा पहुंचे शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह के बयान पर कहा कि मैं तो सम्मान कर रहा हूं नेताजी का। जो नहीं कर रहे हैं, उन्हें करना चाहिए। आज हम जो भी कुछ हैं, नेताजी की वजह से हैं। मैं हमेशा नेताजी के साथ था और रहूंगा। 
 
शिवपाल ने कहा कि मुझे पार्टी में ज़िम्मेदारी नहीं मिल रही है। इंतजार करते हुए डेढ़ साल बीत चुका है। आखिर कितनी उपेक्षा बर्दाश्त की जाए। मैं चाहता हूं कि सब मिलकर लड़ें। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मरने के बाद ही सम्मान मिलता है। इसी पर शिवपाल सिंह ने यह बयान दिया।