शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Mukhtar Ansari got a big blow from the High Court
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जून 2022 (21:59 IST)

मुख्तार अंसारी को लगा हाई कोर्ट से तगड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज

मुख्तार अंसारी को लगा हाई कोर्ट से तगड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज - Mukhtar Ansari got a big blow from the High Court
प्रयागराज। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। विधायक निधि दुरुपयोग मामले में कोर्ट ने अपराधिक इतिहास को देखते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी है। अंसारी पर विधायक निधि के 25 लाख रुपए के दुरुपयोग आरोप है। मामले की सुनवाई जस्टिस राहुल चतुर्वेदी की खंडपीठ कर रही थी।
 
यूपी की मऊ विधानसभा सीट से विधायक रहते हुए मुख्‍तार अंसारी ने अपनी विधायक निधि से विद्यालय निर्माण के लिए प्रबंधक को 25 लाख रुपए दिए गए थे। आरोप है कि विद्यालय का निर्माण कराया ही नहीं गया है। इसके पहले मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मऊ डीएम को स्कूल के भौतिक सर्वेक्षण का आदेश दिया था। इस मामले में विद्यालय के प्रबंधक बैजनाथ यादव और विधायक प्रतिनिधि आनंद यादव भी आरोपी बनाए गए। हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट से दोनों को जमानत मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें
नूपुर शर्मा के खिलाफ समन, बंगाल में छिटपुट घटनाएं, यूपी में हिंसा के आरोप में 325 लोग गिरफ्तार