• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mansi Joshi and Manisha Ramdas won gold in Canada Para Badminton
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जून 2022 (21:29 IST)

मानसी जोशी व मनीषा रामदास ने कनाडा पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण जीते

मानसी जोशी व मनीषा रामदास ने कनाडा पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण जीते - Mansi Joshi and Manisha Ramdas won gold in Canada Para Badminton
ओटावा (कनाडा)। भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए कनाडा इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन में 2 स्वर्ण समेत 9 पदक जीते। मौजूदा विश्व चैंपियन मानसी जोशी ने राउंड रॉबिन चरण में सारे पदक जीते। उन्होंने पारुल परमार, फ्रांस की कैरोलिन बर्गेरोन, जापान की नोरिको इतो और यूक्रेन की ओकसाना कोजिना को हराया।
 
फाइनल में उन्होंने एक गेम में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए यूक्रेन की प्रतिद्वंद्वी को 21-18, 15-21, 22-20 से मात दी। इस सत्र में जोशी की यह 4थी खिताबी जीत है। उन्होंने रूथिक रघुपति के साथ मिश्रित युगल एसएल 3-एसएल 5 में कांस्य पदक भी जीता।
 
मनीषा रामदास ने एसयू5 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। चेन्नई की 17 वर्ष की इस खिलाड़ी ने जापान की अकिको सुगिनो को फाइनल में 27-25, 21-9 से हराया। पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा जिन्हें चिर प्रतिद्वंद्वी डेनियल बेथेल ने 21-14, 9-21, 21-15 से मात दी। टोकियो पैरालम्पिक के बाद से पैरालम्पिक रजत पदक विजेता बेथेल के हाथों भगत की यह दूसरी हार है।
ये भी पढ़ें
राहुल द्रविड़ के दोस्त वीवीएस लक्ष्मण बने टीम इंडिया के टी-20 कोच!