शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib returns to Bangladesh squad for Afghanistan T20 series
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (21:41 IST)

अफगानिस्तान टी-20 श्रृंखला के लिए शाकिब की बांग्लादेश टीम में वापसी

अफगानिस्तान टी-20 श्रृंखला के लिए शाकिब की बांग्लादेश टीम में वापसी - Shakib returns to Bangladesh squad for Afghanistan T20 series
ढाका। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है। शाकिब चोट के कारण पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टीम की पिछली टी-20 श्रृंखला से बाहर रहे थे। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में शानदार प्रदर्शन के बाद अनकैप्ड (नए) खिलाड़ी मुनीम शहरियार और यासिर अली को भी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया।

 
सलामी बल्लेबाज शहरियार ने फॉर्च्यून बरिशल (बीपीएल टीम) के लिए 6 मैचों में 152 के स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाए। बांग्लादेश की एकदिवसीय टीम का हिस्सा रह चुके यासिर अली ने खुलना टाइगर्स के लिए 139.49 के स्ट्राइक रेट से 11 मैचों में 219 रन बनाए थे।

 
नूरुल हसन सोहन, अकबर अली, शमीम पटवारी, अमीनुल इस्लाम बिप्लब, नाजमुल हुसैन शन्तो और सैफ हसन को 16 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया। टी-20 श्रृंखला 3 और 5 मार्च को खेली जाएगी। इससे पहले टीमें 23 फरवरी से शुरू होने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में एक-दूसरे का सामना करेंगी।
 
टीम : महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, मुनीम शहरियार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मेहदी हसन, यासिर अली चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शाहिदुल इस्लाम, नईम शेख।
ये भी पढ़ें
नीरज चोपड़ा व दिनेश कार्तिक होंगे भारत-ब्रिटेन खेल सप्ताह समारोह का हिस्सा