• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Neeraj Chopra and Dinesh Karthik to be part of India-UK week sports event
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (23:56 IST)

नीरज चोपड़ा व दिनेश कार्तिक होंगे भारत-ब्रिटेन खेल सप्ताह समारोह का हिस्सा

नीरज चोपड़ा व दिनेश कार्तिक होंगे भारत-ब्रिटेन खेल सप्ताह समारोह का हिस्सा - Neeraj Chopra and Dinesh Karthik to be part of India-UK week sports event
नई दिल्ली। भारत की आजादी के 75वें वर्ष में ब्रिटिश सरकार ने दोनों देशो के बीच अविश्वसनीय 'गठजोड़' को चिह्नित करने के लिए सोमवार को 'इंडिया-यूके वीक ऑफ स्पोर्ट (भारत-ब्रिटेन खेल सप्ताह)' शुरू किया। ब्रिटिश उच्चायोग के अनुसार 21 से 27 फरवरी तक इस आयोजन के जश्न में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और क्रिकेटर दिनेश कार्तिक भी शामिल होंगे।

 
उन्होंने बताया कि इस दौरान मैदान के अंदर और बाहर की बातचीत की एक श्रृंखला से दोनों देशों के लोगों के खेल के प्रति लगाव और इससे होने वाले अवसरों को चिन्हित किया जाएगा। उच्चायोग ने कहा कि 'वीक ऑफ स्पोर्ट' भारतीय और ब्रिटिश हस्तियों की अपनी यात्रा को दर्शाने वाले आयोजनों के साथ सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करेगा।
 
यहां जारी बयान के मुताबिक ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियन मानसी जोशी, टेनिस के दिग्गज विजय अमृतराज और भारत के रग्बी कप्तान वाहबिज भरुचा इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
 
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा कि ब्रिटेन और भारत में खेलों के लिए लोगों का लगाव है। क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन और हॉकी हमें एकसाथ लाते हैं। 'खेल का सप्ताह' इसी से जुड़ा उत्सव है। उन्होंने कहा कि मैं इस साल और अधिक गतिविधियों की उम्मीद करता हूं, क्योंकि भारत आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है और इंग्लैंड राष्ट्रमंडल खेलों और टेस्ट श्रृंखला के अंतिम मैच की मेजबानी कर रहा है।