UPTET 2021 एडमिट कार्ड जारी, 21 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार हुआ खत्म
UPTET 2021 Admit Card : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी (UPTET) 2021 एडमिट कार्ड अब उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। UPTET एग्जाम के लेवल-1 और लेवल-2 का पेपर 23 जनवरी 2022 को होना है। परीक्षा में करीब 21 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं।
जिन उम्मीदवारों ने UPTET 2021 के लिए पंजीकरण किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट- updeled.gov.in से एडमिट कार्ड की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए कुल 12,91,628 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8,73,553 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। यूपी टीईटी 2021 (UPTET 2021) की परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित की जाएगी।