मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. IPL TV and digital rights sold for Rs 44,075 crore; Reliance backed Viacom 18 among winners
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जून 2022 (20:11 IST)

IPL Media Rights Update : 43 हजार करोड़ रुपए में ​बिके IPL के मीडिया राइट्स, डिजिटल अधिकारों में reliance ने मारी बाजी

IPL Media Rights Update : 43 हजार करोड़ रुपए में ​बिके IPL के मीडिया राइट्स, डिजिटल अधिकारों में reliance ने मारी बाजी - IPL TV and digital rights sold for Rs 44,075 crore; Reliance backed Viacom 18 among winners
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 से 2027 साइकिल के लिए चल रहे मीडिया अधिकारों की बोली में रिलायंस ने सोनी, डिज्नी को पीछे छोड़कर बाजी मार ली है। रिलायंस ने भारत में ऑनलाइन मैचों के लाइव प्रसारण के अधिकार अपने नाम कर लिए हैं।
 
रिलायंस की मीडिया कंपनी VIACOM ने 20500 करोड़ रुपए में आईपीएल 2023-27 के पैकेज बी को खरीद लिया है। इसके चलते डिजिटल में प्रति मैच की कीमत 50 करोड़ रुपए प्रति मैच पहुंच गई है। 
 
आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिए चल रहे ई-ऑक्शन में टीवी अधिकार दूसरी कंपनी ने 23575 करोड़ रुपए में खरीदे हैं और 410 मैचों के लिए पूरा पैकेज 44075 करोड़ रुपए पहुंच चुका है। पैकेज ए और पैकेज बी के लिए दो अलग-अलग प्रसारणकर्ताओं ने बाजी मारी है। इसके चलते प्रति मैच की वैल्यू 107.5 करोड़ रुपए प्रति मैच हो गई है। वूट के पास फीफा विश्वकप 2022 के भी डिडिटल प्रसारण अधिकार हैं।
ये भी पढ़ें
निकहत जरीन बोलीं- मेरे लिए मायने नहीं रखता हिन्दू-मुस्लिम, करती हूं देश का प्रतिनिधित्व