शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya worked tooth and nail to donne the blue jersey again
Written By
Last Updated : रविवार, 12 जून 2022 (15:25 IST)

4 महीने से 9.30 बजे सोकर 5 बजे अभ्यास करने उठे पांड्या तब जाकर वापस मिली नीली जर्सी (Video)

4 महीने से 9.30 बजे सोकर 5 बजे अभ्यास करने उठे पांड्या तब जाकर वापस मिली नीली जर्सी (Video) - Hardik Pandya worked tooth and nail to donne the blue jersey again
कटक: भारतीय टीम में वापसी करने से पहले हार्दिक पंड्या की दिनचर्या काफी अनुशासन भरी रही जिसमें वह रात को साढ़े नौ बजे सो जाते और सुबह पांच बजे उठते जिससे उन्हें खुद के और अन्य चीजों के खिलाफ जंग जीतने में मदद मिली।

इस स्टार आल राउंडर ने चार महीनों तक कड़ाई से इस ‘टाइम टेबल’ का पालन किया जिसके बाद उन्होंने गुजरात टाइटन्स की अगुआई कर टीम को पदार्पण में ही इंडियन प्रीमियर लीग खिताब दिलाने का कमाल कर दिखाया जिसकी बदौलत उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पोस्ट किये गये एक वीडियो में पंड्या ने आईपीएल 2022 की जीत और इसके बाद मिलने वाले पुरस्कारों के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश था। यह काफी कुछ खुद के और काफी अन्य चीजों के खिलाफ जंग जीतने के बारे में था। आईपीएल जीतना और यहां तक कि प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई करना भी मेरे लिये बड़ी चीज थी क्योंकि काफी लोगों को हम पर संदेह था। ’’उन्होंने कहा, ‘‘शुरूआत में ही काफी लोगों ने हमारी काबिलियत पर संदेह किया था। काफी लोगों ने काफी सवाल भी उठाये थे। मेरी वापसी से पहले ही काफी सारी चीजें कही गयी थीं। ’’

इस 29 साल के आल राउंडर ने कहा कि वह जब टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम से बाहर थे तो लगातार चार महीनों तक सुबह पांच बजे उठ जाते और रात को साढ़े नौ बजे तक बिस्तर में होते।उन्होंने कहा, ‘‘यह उन्हें जवाब देने के लिये कभी नहीं था। मैंने जो प्रक्रिया अपनायी, मुझे उस पर फक्र है। कोई नहीं जानता कि जब मैं बाहर था तो उन छह महीनों में मैं किस दौर से गुजरा। मैं सुबह पांच बजे उठ जाता ताकि मैं ट्रेनिंग कर सकूं। चार महीनों तक मैं रात में साढ़े नौ बजे तक सो जाता, इसलिये काफी बलिदान किये। ’’

हार्दिक ने कहा, ‘‘यह एक जंग थी जो मैंने आईपीएल से पहले लड़ी थी। मैंने हमेशा अपनी जिंदगी में कड़ी मेहनत की है और इससे हमेशा मुझे वही नतीजे मिले हैं जो मैं चाहता था।’’उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही श्रृंखला आगामी टी20 विश्व कप के लिये लय में आने के लिये आदर्श मंच है।

पंड्या ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट तक पहुंचने तक आप जो भी श्रृंखला या मैच खेलते हो, वह महत्वपूर्ण है। इसलिये मेरे लिये विश्व कप लक्ष्य है, यह लय में आने के लिये सही मंच है। लय में रहना हमेशा काफी महत्वपूर्ण होता है। ’’हार्दिक ने कहा, ‘‘मेरी भूमिका यहां बदल जायेगी, मैं कप्तान नहीं हूं, मैं बल्लेबाजी क्रम में ऊपर नहीं खेलूंगा। यह फिर उसी हार्दिक की वापसी होगी जिसके लिये मैं जाना जाता हूं। ’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला क्रिकेट की वजह से मिताली नहीं, मिताली की वजह से महिला क्रिकेट मुख्यधारा में आया