• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. milkipur bypoll election bjp gives ticket to chandrabhan paswan
Last Updated : मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (16:06 IST)

मिल्कीपुर से चंद्रभान पासवान भाजपा उम्मीदवार, सपा के अजीत प्रसाद से मुकाबला

भाजपा ने मिल्कीपुर विस सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया। यूपी की इस हाईप्रोफाइल सीट पर 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

मिल्कीपुर से चंद्रभान पासवान भाजपा उम्मीदवार, सपा के अजीत प्रसाद से मुकाबला - milkipur bypoll election bjp gives ticket to chandrabhan paswan
Milkipur bypoll election : भाजपा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया। इस सीट पर चंद्रभान का मुकाबला सपा के अजीत प्रसाद से होगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार, उपचुनाव 5 फरवरी को होना है और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।
 
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पासवान को सीट से उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने इस सीट से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना टिकट देने की घोषणा की थी। कांग्रेस ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार न उतारकर गठबंधन के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को समर्थन देने का ऐलान किया है।

समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने 2022 में इस सीट से विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन पिछले साल लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Budget 2025: बजट में महिलाओं को मिल सकता है नकद अंतरण, केंद्रीय योजना पर हो सकता है विचार