शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Illegal ganja was being grown by making a nursery in the flat
Last Updated : मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (22:26 IST)

फ्लैट में नर्सरी बनाकर पैदा हो रहा था अवैध गांजा, OTT और फिल्मों से सीखा गांजा उगाना

फ्लैट में नर्सरी बनाकर पैदा हो रहा था अवैध गांजा, OTT और फिल्मों से सीखा गांजा उगाना - Illegal ganja was being grown by making a nursery in the flat
Illegal marijuana in the flat : उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा से हैरत में डालने वाली एक खबर सामने आ रही है। यहां एक सोसायटी में फ्लैट के अंदर इंसान नहीं रह रहे थे बल्कि गांजे की फार्मिंग हो रही थी। उन्नत किस्म के गांजे की पैदावार गमलों में होने की बात सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। खेती करने वाले ने गांजे की पैदावार का तरीका किसी किताब से पढ़कर नहीं, बल्कि OTT सीरीज और फिल्मों से सीखा है।
 
पुलिस और नारकोटिक्स विभाग को सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के पार्श्वनाथ पैनोरमा सोसाइटी के अंदर अवैध गांजे की पैदावार की जा रही है। जिस पर थाना बीटा 2, थाना ईकोटेक और नारकोटिक्स सेल के संयुक्त कार्रवाई करते हुए फ्लैट में छापा मारा। यह फ्लैट मेरठ के रहने वाले राहुल का है।ALSO READ: MBA छात्र की हत्या, तेज रफ्तार गाड़ी को टोकना बना प्रियांशु का काल
 
जैसे ही छापेमारी के लिए पुलिस फ्लैट में घुसी तो अवैध गांजे की खेती गमलों में होती देखकर हैरत में पड़ गई। पुलिस ने यहां देखा कि आरोपी ने 50 गमलों में प्रीमियम गांजा पैदा करने की नर्सरी तैयार कर रखी है। गांजे को पर्याप्त धूप देने के लिए कृत्रिम रूप से विशेष प्रकार की लाइट लगा रखी है।ALSO READ: योगी बोले, MVA गठबंधन महाराष्ट्र को लव और भूमि जिहाद का अड्डा बना रहा, एक हैं तो सेफ हैं
 
आरोपी राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार करके पूछताछ कि तो उसने बताया कि वह पिछले 4 महीने से अवैध गांजे की पैदावार गमलों में कर रहा है। उन्नत गांजा तैयार होने के बाद वह डार्क वेब के जरिए ऑन-डिमांड सप्लाई करता था। नारकोटिक्स और पुलिस विभाग उसके शातिर दिमाग को देखकर दंग रह गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी राहुल के फ्लैट से लाखों रुपए का गांजा बरामद किया।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट