• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. farmer dies in bagpat due to high tention wire
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (09:16 IST)

बागपत में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत

बागपत में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत - farmer dies in bagpat due to high tention wire
Bagpat news : उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के नवादा गांव में खेत में चारा लेने गए एक किसान की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा किया। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें शांत कराया और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया।
 
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बालैनी थाना क्षेत्र के नवादा निवासी प्रताप (60) मंगलवार को खेत में चारा लेने गये थे, तभी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: देश के कई राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कहां क्या हैं भाव