• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. case against minister Anand swaroop Shukla in UP
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जुलाई 2021 (14:03 IST)

महिलाओं से दुर्व्यवहार मामले में UP के राज्यमंत्री समेत 50 पर मुकदमा

Uttar Pradesh
बलिया। उत्तरप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला समेत 50 लोगों पर महिलाओं से दुर्व्यवहार मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। सीजेएम कोर्ट आदेश पर परिवाद दर्ज किया गया।
 
बलिया निवासी रानी देवी पत्नी लल्लन शाह ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया के यहां परिवाद दर्ज करने के लिए याचिका दाखिल की थी। इसमें कहा था कि मोहल्ले के कई बच्चों का स्कूलों में प्रवेश हुआ है। योजना के तहत बच्चों को किताबें, ड्रेस आदि के लिए 5000 रुपए सहायता राशि देने का प्रावधान है। लेकिन, पिछले 2 साल से यह धनराशि नहीं मिल रही है।
 
इस मामले में 5 अप्रैल को रानी देवी और अन्य महिलाएं राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के आवास पर गई थीं। महिलाओं का आरोप है कि उनकी मांगें सुनकर राज्यमंत्री और अन्य लोग नाराज हो गए। उन्हें धक्का देकर आवास से बाहर निकाल दिया गया। इतना ही नहीं उन लोगों ने गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट भी की। पुलिस बुलाकर लाठीचार्ज भी कराया गया।
 
ये भी पढ़ें
UP में बिनौली खंड संघचालक के बेटे ने पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर दी जान