गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Bulandsahar News : 4 dies in truck car accident
Written By हिमा अग्रवाल
Last Modified: मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (10:41 IST)

यूपी के बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 4 की मौत

mortuary
Bulandsahar News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से जिले से मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई है, यहां ट्रक और ईको कार की आमने-सामने की टक्कर में 4 लोगों की जान चली गईं।
 
ट्रक और कार की टक्कर की भीषणता का पता इससे चलता है कि कार के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में आगे की तरफ सवार लोगों को कटर से काटकर बाहर निकाला गया। इस टक्कर में 2 सगे भाईयों समेत 4 लोगों की मौत मौके पर हो गई जबकि 1 घायल की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
घटना बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र स्थित दानपुर गांव के निकट की है, नोएडा से संभल की तरफ जा रही एक ईको कार में अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी और कार खाई में जा गिरी। खाई में गिरने के चलते चार लोग हादसे का शिकार हो गए, जबकि एक व्यक्ति गंभीर है और जिसका अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
 
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक प्रमोद, नीरज, पुष्पेन्द्र, जितेंद्र और घायल मुकेश संभल जिले के धनारी क्षेत्र के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है और टक्कर मारने वाले ट्रक की खोज कर रही है।  
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
No Confidence Motion : निशिकांत दुबे ने की राहुल गांधी की बात, लोकसभा में बवाल