रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Balloon filling gas cylinder explodes in Varanasi, 2 killed
Written By
Last Modified: रविवार, 22 अगस्त 2021 (21:02 IST)

वाराणसी में गुब्बारे में हवा भरने वाले गैस सिलेंडर में विस्फोट, 2 की मौत, कई घायल

वाराणसी में गुब्बारे में हवा भरने वाले गैस सिलेंडर में विस्फोट, 2 की मौत, कई घायल - Balloon filling gas cylinder explodes in Varanasi, 2 killed
वाराणसी। शहर के सूजाबाद स्थित पोलाव शहीद बाबा मजार के पास गुब्बारे में हवा भरने वाली गैस के सिलेंडर में हुए विस्फोट में रविवार को 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। 
 
जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में हवा भरने वाले कोनिया निवासी लल्ला सेठ (45) और सब्जी लेने निकली पड़ाव की महिला गीता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में वहां से निकल रहे बबलू और 5 साल की मासूम आलिया घायल हो गए। आलिया पिता आसिफ के साथ खरीदारी करने निकली थी। घायलों को पुलिस ने बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है।

यह घटना शाम 5 बजे के लगभग की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि लल्ला सेठ अपनी ट्रॉली पर रखे सिलेंडर से गुब्बारों में हवा भर रहा था। इसी दौरान अचानक तेज धमाके के साथ सिलेंडर में धमाका हो गया है। धमाका इतना तेज था कि आधा किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। (फाइल फोटो)
 
ये भी पढ़ें
Afghanistan Crisis : IS का खतरा, अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए नए तरीके खोज रही अमेरिकी सेना