गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. bahraich violence picture of person who shot ramgopal mishra viral seen standing with gun
Last Modified: बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (17:30 IST)

बहराइच हिंसा : राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, युवक के साथ की गई थी बर्बरता

बहराइच हिंसा : राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, युवक के साथ की गई थी बर्बरता - bahraich violence picture of person who shot ramgopal mishra viral seen standing with gun
bahraich violence update  : उत्तरप्रदेश के बहराइच हिंसा में 23 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि आरोपी कैसे युवक पर फायरिंग और पत्‍थर बरसाते नजर आ रहे हैं। गोली लगने से राम गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वीडियो में कुछ लोग उसके शव को छत से नीचे उतारते हुए दिख रहे हैं। 
पोस्‍टमार्टम‍ रिपोर्ट से पता चला है कि युवक के नाखून उखाड़े गए और उसको करंट भी लगाया गया। उसके शरीर पर गोली के 35 छर्रे मिले हैं। महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाई जा रही थीं। 
मुस्लिमों के मोहल्‍ले में पथराव हुआ। इसके बाद युवक राम गोपाल मिश्रा अब्‍दुल हमीद के घर की छत पर चढ़ गया। उसने छत पर जबरदस्‍ती भगवा झंडा लहरा दिया। इसके बाद अब्‍दुल हमीद और उसके बेटों ने सीढि़यों पर राम गोपाल मिश्रा को पकड़ लिया और गोली मारकर हत्‍या कर दी। पथराव और गोलीबारी में लगभग 6 लोग घायल हो गए थे।
लाइसेंसी बंदूक से रामगोपाल के सीने में मारी थी गोली : राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। राम गोपाल को लाइसेंसी बंदूक से मारा गया था. हत्या के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद ने अपनी लाइसेंसी सिंगर बैरल बंदूक से रामगोपाल के सीने में गोली मारी थी उसके बाद अब्दुल हमीद के बेटों ने रामगोपाल पर हमला किया था।
ये भी पढ़ें
Omar Abdullah : उतार-चढ़ाव भरा रहा उमर का सियासी सफर, अब्दुल्ला परिवार की तीसरी पीढ़ी है यह