• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Bagam back after Halala
Last Updated : मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (23:32 IST)

हलाला के बाद बैगम वापस, विजिटिंग कार्ड वायरल, क्या है सच?

हाजी अब्दुल ने सामने आकर सफाई दी

हलाला के बाद बैगम वापस, विजिटिंग कार्ड वायरल, क्या है सच? - Bagam back after Halala
Bagam back after Halala: कानपुर जिले से सोशल मीडिया (social media) पर एक विजिटिंग कार्ड (visiting card) तेजी से वायरल हो रहा है। इस विजिटिंग कार्ड पर नीचे की तरफ मौलाना का पता और मोबाइल नंबर भी दिया हुआ है। कार्ड में ऊपर की ओर यह भी लिखा है कि हमारे यहां बेगम हलाला (Halala) करने के तुरंत बाद वापस कर दी जाती है'।
 
सोशल मीडिया पर अब यह विजिटिंग कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि मोदी सरकार ने तीन तलाक को खत्म कर दिया है, साथ ही यह मामला अब पुलिस तक भी पहुंच गया है। इसे लेकर मौलाना ने सफाई भी दी है। 
 
कानपुर के छोटी बजरिया बाबू पुरवा निवासी हाजी अब्दुल वहीद उर्फ हाजी लल्लू को खतना स्पेशलिस्ट के नाम से जाना जाता है। बजरिया बाबू पुरवा इलाके में अब्दुल बच्चों के खतना करने के लिए मशहूर है। लेकिन हलाला करने से जुड़ा विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग हाजी लल्लू पर तरह-तरह के सवाल उठाने लगे।
 
विजिटिंग कार्ड के चर्चाओं में आने के बाद खुद हाजी अब्दुल ने सामने आकर सफाई दी है। उन्होंने लिखित शिकायत दिखाते हुए कहा कि मामले को लेकर पुलिस से शिकायत कर दी है। उन्होंने आगे कहा कि वायरल हो रहा यह विजिटिंग कार्ड उनका नहीं है। किसी ने बदनाम करने के लिए विजिटिंग कार्ड एडिट करके इंटरनेट पर वायरल कर दिया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
AAP-कांग्रेस में सीटों को लेकर बनी सहमति, केजरीवाल बोले जल्द होगा ऐलान