गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lok Sabha Election 2024 Talks Between AAP, Congress For Seat-Sharing In Delhi In Final Stages, Says Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (23:41 IST)

AAP-कांग्रेस में सीटों को लेकर बनी सहमति, केजरीवाल बोले जल्द होगा ऐलान

arvind kejriwal
Lok Sabha Elections 2024 : आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में गठबंधन के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द ही गठबंधन की घोषणा की जाएगी।
 
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फेंस में सवालों का जवाब देते हुए पंजाब में आप के अकेले आम चुनाव लड़ने के फैसले पर पार्टी द्वारा पुनर्विचार करने की संभावना को खारिज कर दिया।
 
आप और कांग्रेस विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल हैं और दिल्ली और अन्य राज्यों में सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा कर रहे हैं।
दिल्ली में कांग्रेस के साथ आप के गठबंधन की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि कई दौर की चर्चा हो चुकी है और चीजें अंतिम चरण में हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘उनके (कांग्रेस) साथ गठबंधन की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी।’’
 
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अन्य राज्यों के लिए भी कई दौर की चर्चा हो चुकी है और बातचीत अंतिम चरण में है।
ये भी पढ़ें
Kisan Andolan : किसान आज करेंगे दिल्ली कूच, राजधानी में सीमाओं पर बढ़ी सुरक्षा, बुलडोजर जब्त करने के आदेश