रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Azam Khan sent to Sitapur Jail
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (09:13 IST)

रामपुर जेल में एक रात गुजारने के बाद आजम खान को सीतापुर जेल भेजा गया

Azam Khan
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व सांसद आजम खान, पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को एक रात रामपुर जेल में रखने के बाद गुरुवार सुबह तड़के सीतापुर जेल के लिए भेज दिया गया। इसके पीछे की मुख्य वजह कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसको देखते हुए फैसला लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को ही रामपुर के कप्तान ने कोर्ट से गुहार लगाते हुए कहा था कि आजम खान व उनके परिवार को रामपुर की जेल में न रखकर उन्हें बरेली या किसी अन्य जेल में भेजा जाए, क्योंकि रामपुर की जेल में रखने से रामपुर की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। 
 
कोर्ट ने कप्तान की गुहार को बुधवार को ही मंजूरी भी दे दी थी। इसके चलते गुरुवार सुबह भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आजम खान को परिवार सहित सीतापुर की जेल में शिफ्ट कर दिया गया। इसकी पुष्टि सीतापुर के जेल अधीक्षक ने भी की है।
 
गौरतलब है कि बुधवार को आजम खान ने परिवार सहित रामपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद कोर्ट ने 2 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में आजम खान के साथ पत्नी व बेटे को भी जेल भेज था।
ये भी पढ़ें
अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत में गोलीबारी, 7 लोगों की मौत