• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rampur samajwadi party mp azam khan wife tanzeen fatima son abdullah azam khan judicial custody
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (14:58 IST)

फर्जी जन्म प्रमाण मामले में सपा सांसद आजम खान ने पत्नी-बेटे के साथ कोर्ट में किया सरेंडर, भेजे गए जेल

Azam Khan
रामपुर। समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को बुधवार को जेल भेज दिया गया। तीनों के खिलाफ कुर्की-जब्ती का वारंट अब्दुल्ला आजम के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने से संबंधित मुकदमे में जारी किया गया था। 
 
बुधवार को इस मामले में आजम, विधायक पत्नी और विधायक बेटे ने जिला एंव सत्र न्यायालय में समर्पण किया, जहां से तीनों को 2 मार्च तक के लिए भेज दिया गया। दो तारीख तक सांसद आजम, पत्नी और बेटे के साथ जेल में रहेंगे। एमपी एमएलए विशेष कोर्ट ने मंगलवार को तीनों के कुर्की वारंट के साथ ही गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट भी जारी किए थे। 
 
मुकदमा भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना ने पिछले साल दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला के दो-दो जन्म प्रमाण-पत्र बनवाए गए हैं। एक जन्म प्रमाण-पत्र रामपुर से तो दूसरा लखनऊ से जारी किया गया है।
जांच में आरोप सही पाए गए। अदालत ने इस मामले में पेश होने के लिए कई बार समन जारी किए लेकिन आजम खान और उनका परिवार हाजिर नहीं हुआ। लिहाजा अदालत को कुर्की और गैरजमानती वारंट जारी करना पड़ा।  

गौरतलब है कि योगी सरकार बनने के बाद से आज़म खान व उनके परिवार पर सैकड़ो मुकदमे लगाए गए। इनमें कई मामलों में न्यायालय ने उनको हाजिर होने का आदेश दिया था जिस पर आजम खान के कई बार से गैर हाजिर होते रहे। उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत न मिलने के कारण आजम खान को आज अदालत में आत्मसमर्पण करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें
Delhi Violence Live updates : दिल्ली की हिंसा का डरावना सच, अब तक 22 लोगों की मौत