सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. atul subhash murder case : how mother saves nikita singhania
Last Modified: शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (16:13 IST)

अतुल सुभाष सुसाइड केस : निकिता की मां ने इस तरह किया बेटी का बचाव

atul subhash murder case
atul subhash sucide case : अतुल सुभाष सुसाइड केस में पहली बार उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया के परिवार का बयान सामने आया है। निकिता की मां ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि उसकी बेटी किसी को आत्महत्या के लिए नहीं बोल सकती। ALSO READ: इंजीनियर अतुल सुभाष की दर्दनाक कहानी, भाई ने कहा- लोग शादी करने से डरेंगे
 
एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अतुल सुभाष की सास ने कहा कि मेरी बेटी निकिता किसी को आत्महत्या के लिए नहीं बोल सकती। अतुल ने अपना फ्रस्ट्रेशन हम पर निकाला है। 
 
वहीं, निकिता की मां और भाई घर से निकलने के बाद एक होटल में रुके थे। होटल की मैनेजर ने बताया कि अतुल की सास काफी उदास थी और बैठकर रो रही थी।
 
अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में कथित तौर पर अपनी पत्नी और उसके परिवार के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली थी। निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
 
AI इंजीनियर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने देश को हिला कर रखा दिया है। घटना के बाद से जौनपुर में उनकी सास देर रात घर में ताला लगाकर निकलते दिखे थे। बेंगलुरु पुलिस ने भी आज निकिता के घर पहुंचकर एक नोटिस चिपकाया। निकिता को 3 दिन के भीतर पुलिस के समझ पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बनती लाड़ली बहना