मेरठ में आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद ने की आत्महत्या
मेरठ। वित्तीय संकट के चलते पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बड़े हॉस्पिटलों में शुमार आनंद अस्पताल के मालिक ने आज सुसाइड कर लिया। आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद ने अपने फार्म हाउस पर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ती देख आनन-फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हरिओम आंनद की मौत की सूचना मिलते ही डॉक्टरों में शोक की लहर दौड़ गई।
आनंद अस्पताल के मालिक पिछले काफी समय से करोड़ों की कर्ज तले दबे थे। डॉक्टर्स, इंडस्ट्रीलिस्ट, बिजनेसमैन समेत कई ऐसे लोग हैं, जिनके करोड़ों रुपए आनंद अस्पताल पर है। बताया जा रहा है कि हरिओम आनंद पर 300 करोड़ का कर्ज था, जिसे लेकर वे परेशान चल रहे थे। लंबे समय से कर्ज अदायगी न कर पाने के कारण कर्ज देने वाले उन पर दबाव बना रहे थे। इस दौरान कई बार लोगों ने पुलिस और प्रशासन का भी सहारा लिया, लेकिन कर्ज देने वालों की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं हुई। उनकी तबीयत भी खराब थी।
पिछले काफी समय से वे अपने मुरलीपुर स्थित फार्म हाउस में रह रहे थे। आज उन्होंने अपने इसी फार्म हाउस पर मौत को गले लगाया है।
सूत्रों की मानें तो इससे पहले भी उन्होंने कई बार सुसाइड की कोशिश की थी। उनकी तबीयत बिगड़ने लगी आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। आनंद अस्पताल का कामकाज हरिओम आनंद की बेटी मानसी देख रही हैं। हरिओम आनंद की मौत के बाद कर्जदाताओं में भी खलबली का माहौल है।