गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 7 people died in a horrific road accident in Banda
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जून 2023 (11:42 IST)

UP: बांदा में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, 1 गंभीर घायल

Banda
बांदा (यूपी)। उत्तरप्रदेश में बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी। बबेरू क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कमासिन रो पर परइयादाई मंदिर के नजदीक गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे तेज रफ्तार से जा रही एक बोलेरो जीप सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में जीप सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल 1 व्यक्ति का इलाज मेडिकल कॉलेज बांदा में चल रहा है।
 
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शकील (25), मुशाहिद (24), मोहम्मद कैफ (18), शायरा बानो (37), कल्लू (13), जाहिल (25) के रूप में हुई जबकि 1 मृतक की पहचान होना बाकी है। जाहिद गंभीर रूप से घायल है और उसका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। सीओ ने बताया कि गुरुवार की देर शाम शायरा बानो का बेटा कल्लू (13) करंट लगने से झुलस गया था। उसको परिजन इलाज के लिए जीप से बबेरू अस्पताल ले जा रहे थे, तभी सड़क के किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार जीप ने पीछे से टक्कर मार दी। सभी लोग तिलौसा गांव के रहने वाले हैं।
 
सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग गया। सभी मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच आरंभ कर दी गई है और ट्रक व उसके चालक की तलाश की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली मेट्रो से DU पहुंचे पीएम मोदी, रास्ते में छात्रों से की बात