गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Unnao : picture of police officer children playing with 500 rs note gets viral
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जून 2023 (09:03 IST)

नोटों के बंडल से खेल रहे थे पुलिस अधिकारी के बच्चे, वायरल हुई तस्वीर

नोटों के बंडल से खेल रहे थे पुलिस अधिकारी के बच्चे, वायरल हुई तस्वीर - Unnao : picture of police officer children playing with 500 rs note gets viral
Uttar Pradesh News: उत्तरप्रदेश के उन्नाव में 500-500 रुपए की 27 गड्डियों के साथ खेल रहे पुलिस अधिकारी के बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बेहटा मुजावर थाना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) को लाइन अटैच कर दिया है। मामले की जांच बांगरमऊ के क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है।
 
सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुई तस्वीर में दो बच्चे 500-500 रुपये की 27 गड्डियों के साथ एक बिस्तर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। अन्य तस्वीरों में बच्चों के साथ अन्य लोग भी नोटों की गड्डियों के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि कुल नोटों की कीमत 13 लाख रुपए से अधिक है।
 
सार्वजनिक तस्वीर को लेकर दावा किया गया कि यह जिले के बेहटा मुजावर थाने में तैनात थाना प्रभारी रमेश चंद्र साहनी के घर की हैं। इस मामले का एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीणा ने संज्ञान लिया और थाना प्रभारी रमेशचंद्र साहनी को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दे दिए।
 
बांगरमऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) पंकज सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर बेहटा मुजावर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रमेश चंद्र साहनी के परिजनों की फोटो नोटों के बंडलों के साथ सामने आई। इसका संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा बेहटा मुजावर के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया। मामले की जांच जारी है।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार दो साल पहले रमेशचंद्र हरदोई जिले से तबादला होकर उन्नाव आए और जिसके बाद उन्हें बेहटा मुजावर थाने का प्रभार सौंपा गया था।
ये भी पढ़ें
Amarnaath Yatra: बम-बम भोले के नारों के साथ अमरनाथ यात्रा शुरू, जम्मू से पहला जत्था रवाना