बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. kaushambi encounter : UP STF killed wanted criminal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 जून 2023 (11:23 IST)

यूपी के कौशांबी में मुठभेड़, सवा लाख का इनामी बदमाश ढेर

kaushambi encounter
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के मंझनपुर क्षेत्र में मंगलवार को यूपी पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने सवा लाख रुपए के इनामी बदमाश को मार गिराया।
 
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश गुफरान प्रतापगढ़ का निवासी था। उन्होंने कहा कि आज सुबह जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव के पास एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
 
श्रीवास्तव ने बताया कि मारे गए बदमाश पर प्रतापगढ़ जिले में हत्या, हत्या के प्रयास और लूट समेत जघन्य आरोपों के कुल 13 मुकदमे दर्ज थे। उस पर एक लाख 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
ये भी पढ़ें
पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के बीच वंदे भारत