शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. CM yogi adityanath instruction for eid and sawan
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जून 2023 (08:57 IST)

बकरीद से पहले सीएम योगी बोले, तय स्थान पर ही हो कुर्बानी

CM yogi adityanath
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए कानून-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में मंगलवार को अधिकारियों को अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान आस्था का सम्मान किया जाए और कोई नई परंपरा शुरू करने अनुमति नहीं दी जाए। उन्होंने कहा कि बकरीद पर तय स्थान पर ही कुर्बानी होना चाहिए।
 
योगी ने कहा कि 29 जून को बकरीद मनाया जाएगा। विगत दिनों रमजान माह और ईद के अवसर पर धार्मिक कार्यों से यातायात प्रभावित नहीं हुआ। इस प्रयास की पूरे देश में सराहना हुई है। इस बार बकरीद और मुहर्रम के मौके पर भी हमें यही व्यवस्था लागू रखनी होगी।
 
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन इस संबंध में संबंधित धर्मगुरुओं, बुद्धिजीवियों से बात करें और कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही कर लें। उन्होंने कहा कि विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो।
 
4 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास को लेकर सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी लगाने और गोताखोरों की तैनाती के निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा के दौरान आवागमन बाधित न हो। धार्मिक यात्राओं, जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने और पर्व-त्योहारों के बीच बिजली अपूर्ति सुचारू रखने के भी निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें
Baba Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा में मौसम के खतरे के बावजूद छड़ी मुबारक का कार्यक्रम घोषित