गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Alcohol consumption in UP government offices during Office time, viral video created stir
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: मंगलवार, 27 जून 2023 (14:15 IST)

UP के सरकारी दफ्तर में ऑफिस टाइम में शराबखोरी, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

Kanpur dehat news
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड कार्यालय में जाम छलकाते बाबू और कर्मचारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 1 साल पुराना बताया जा रहा है। वहीं वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने जांच कमेटी गठित कर दी है और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई किए जाने की बात कही है। हालांकि, webdunia वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। 
 
वीडियो हुआ वायरल : कानपुर देहात के अकबरपुर ब्लॉक के बारा गांव के पास पीडब्ल्यूडी का प्रांतीय खंड कार्यालय है। वायरल वीडियो साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है कि कार्यालय में तीन कर्मचारी बाबू के चैंबर में दिन में ही शराब पीते दिखाई दे रहे हैं। 
 
इससे पहले एक अन्य शख्स शराब की बोतल खोलकर जाम बनाता दिखाई दे रहा है और सभी हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान इन सभी के साथ बैठे किसी एक अन्य व्यक्ति ने कार्यालय के अंदर हो रहे कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी होते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
 
दिए गए जांच के आदेश : अधिशासी अभियंता नवीन शर्मा ने बताया कि वीडियो में दूसरे खंड में कार्यरत 2 कर्मचारियों की पहचान कर ली गई है, जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो पाई है। इसमें से एक कर्मचारी एक अन्य मामले में पहले से ही निलंबित है।

इनका आचरण कर्मचारी नियमावली के प्रतिकूल है। नोटिस देकर इनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इस साथ ही एक जांच कमेटी बनाई गई है। जांच कमेटी की रिपोर्ट व स्पष्टीकरण का जवाब आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
केजरीवाल बोले, दिल्ली बनी देश की EV राजधानी