• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक से तेज रफ्तार कार की टक्कर में 6 युवकों की मौत
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (11:30 IST)

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक से तेज रफ्तार कार की टक्कर में 6 युवकों की मौत

LucknowAgraExpressway
कन्नौज। उत्तरप्रदेश में कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार 6 युवकों की मृत्यु हो गई।
 
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार सुबह यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ के रहने वाले 6 युवक शुक्रवार रात स्‍पोर्ट्स कार से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे।

शुक्रवार रात करीब 1 बजे उनकी कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तालग्राम इलाके में किलोमीटर संख्या 165 पर तेज रफ्तार कार उनके आगे जा रहे ट्रक में टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि सभी 6 युवकों की मृत्यु हो गई। इनकी उम्र 24 से 27 वर्ष के बीच बताई गई है।
 

उन्होंने बताया कि मृतकों में प्रमोद यादव, सत्यभान यादव, मोहित पाल, सोनू यादव और ज्ञानेन्द्र के रूप में शिनाख्त हुई है। 6 युवकों की पहचान नहीं हो सकी। सभी लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। (वार्ता)