मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 2 lakh rupees fine imposed on Imam of mosque in Uttar Pradesh
Last Modified: संभल , शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (00:09 IST)

UP में मस्जिद के इमाम पर 2 लाख रुपए जुर्माना, जानिए क्‍या है मामला...

UP में मस्जिद के इमाम पर 2 लाख रुपए जुर्माना, जानिए क्‍या है मामला... - 2 lakh rupees fine imposed on Imam of mosque in Uttar Pradesh
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के लिए शुक्रवार को एक मस्जिद के इमाम पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इमाम पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई हालांकि उन्हें जमानत दे दी गई है। इमाम को अगले 6 महीनों तक इस तरह के आचरण से दूर रहने का भी निर्देश दिया गया है।
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। संभल की उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा द्वारा जारी लिखित आदेश के मुताबिक, एक अनार वाली मस्जिद के इमाम पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के लिए 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
उन्होंने बताया कि इमाम पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई हालांकि उन्हें जमानत दे दी गई है। आदेश के मुताबिक, इमाम को अगले 6 महीनों तक इस तरह के आचरण से दूर रहने का भी निर्देश दिया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour