• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. statue of sage Valmiki author of Ramayana will be installed in Ayodhya
Last Modified: अयोध्या , गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (20:12 IST)

अयोध्या में स्थापित होगी रामायण के रचयिता वाल्मीकि ऋषि की मूर्ति

अयोध्या में स्थापित होगी रामायण के रचयिता वाल्मीकि ऋषि की मूर्ति - statue of sage Valmiki author of Ramayana will be installed in Ayodhya
Ayodhya Uttar Pradesh News : श्री रामनगरी अयोध्या धाम को केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अध्यात्म नगरी के रूप में विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इसी के अंतर्गत अयोध्या धाम के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर महाकाव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

अयोध्या जनपद में श्री रामजन्मभूमि मंदिर के निर्माण के शुभारंभ के साथ ही अयोध्या नगरी के चहुंमुखी विकास के लिए केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की योजनाओं का क्रियान्वयन कर बड़े स्तर पर निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है जिससे कि रामनगरी अयोध्या धाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व के मानचित्र पर अध्यात्म नगरी के रूप मे विकसित किया जा सके।
जिसके अंतर्गत विगत वर्ष रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 30 दिसंबर 2023 को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ किया गया था, जिसके एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इस हवाई अड्डे के टर्मिनल के सामने आदम कद छह फुट लंबी रामायण महाकाव्य के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित की जाएगी, साथ ही यहीं पर 108 फुट ऊंचे स्‍तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज भी लगाया जाएगा।

महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या अथारिटी के डायरेक्टर विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी इस एयरपोर्ट का और भी विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से ही प्रतिदिन एक लाख से अधिक रामभक्त रामलला का दर्शन करने अयोध्या आ रहे हैं।
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की बात करें तो औसतन दो हजार यात्री प्रतिदिन अयोध्या आ रहे हैं। एक आंकड़े के अनुसार, अयोध्या में इस एयरपोर्ट के शुभारंभ 30 दिसंबर 2023 से लेकर अब तक 7 लाख 50 हजार यात्री यात्रा कर चुके हैं, जबकि अभी इस एयरपोर्ट का और विस्तार होना बाकी है।
ये भी पढ़ें
Indore : महिला भिखारी की कमाई 75000 रुपए महीना, रेस्क्यू में नोटों की गड्डी देख भौंचक्की रह गई टीम